बैडमिंटन: सानिया मिर्जा अब भारत के लिए नहीं खेलेंगी
|
image source twiter handle of sania mirza |
भारत लोकप्रिय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हार के ठीक बाद रिटायरमेंट की घोषणा की.
सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने मात दी। अब सानिया इस ग्रैंडस्लैम के मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ हिस्सा लेंगी।
|
image source twiter handle of sania mirza
|
|
सानिया ने कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हूं, लेकिन ये पक्का नहीं है कि मैं आगे पूरा सीजन खेल पाऊंगी या नहीं। पहले दौर में हारने के बाद सानिया ने कहा कि मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं, लेकिन अब शरीर साथ नहीं दे पा रहा। ये मेरे लिए सबसे बड़ा दुख है।
टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल में अपनी पहले दौर की हार के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास का ऐलान किया. 35 साल की मिर्जा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक एक घंटे 37 मिनट कर चले मैच में तमारा जिदानसेक और काजा जुवान के खिलाफ 4-6, 6-7 से हार गईं थी.
|
image source twiter handle of sania mirza
|
सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। मिक्स्ड डबल्स में वो 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।
35 साल की सानिया भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस स्टार हैं। उन्होंने टेनिस में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी। पिछले 19 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत की जीत भी दिलाई है। वह अपने करियर में डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं।
|
image source twiter handle of sania mirza
|
सानिया ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी। पिछले 19 साल से वह टेनिस खेल रही हैं। सानिया डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं। उन्होंने कमर में चोट के कारण सिंगल्स खेलना छोड़ दिया था। वह सिंगल्स में टॉप 100 में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
सानिया ने महिला एकल के भी मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने अपने से अच्छी रैंक वाली कई खिलाड़ियों को हराया। उन्होंने अपने सिंगल्स करियर में स्वेतलाना कुज्नेत्सोव, वेरा ज्वोनारेवा, मैरियन बोर्तोली, पूर्व नंबर-एक मार्टिना हिंगिस, दिनारा सफिना और विक्टोरिया अजारेंका जैसी स्टार खिलाड़ियों को हराया है।
|
image source twiter handle of sania mirza
|
सानिया पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया. वर्तमान में विश्व में 68वें स्थान पर मौजूद सानिया युगल में पूर्व विश्व नंबर 1 है और एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ 27 रैंकिंग भी प्राप्त की है.
सानिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल में एक प्रमुख जीता था जिसके साथ उन्होंने महिला टेनिस में सबसे दुर्जेय युगल जोड़ी में से एक का गठन किया.
|
image source twiter handle of sania mirza
|
सानिया को कलाई में चोट के कारण सिंगल्स से हटना पड़ा था। भारत की दो महिला टेनिस खिलाड़ियों ने अब तक डब्ल्यूटीए टाइटल जीता है। सानिया उनमें से एक हैं। वह सिंगल्स में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली अकेली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सानिया ने 2010 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की।
सानिया मिर्जा ने कहा कि उनके संन्यास लेने के कई कारण हैं. सानिया मिर्जा के मुताबिक मुझे लगता है कि मेरी रिकवरी में ज्यादा समय लग रहा है, मैं इतना ट्रैवल करने अपने 3 साल के बेटे को जोखिम में डाल रही हूं. उसके साथ, ये कुछ ऐसा है जिसका मुझे ध्यान में रखना है.
|
image source twiter handle of sania mirza
|
मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है. मेरा घुटना आज वास्तव में दर्द कर रहा था और मैं ये नहीं कह रही कि यही कारण है कि हम हार गए लेकिन मुझे लगता है कि इसे ठीक होने में समय लग रहा है क्योंकि मैं मैं बूढ़ी हो रही हूं.
great player
ReplyDeleteIndian star
ReplyDeleteGreat player
ReplyDelete