Posts

Showing posts from January, 2022
Image
क्रिकेट : आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है केएल राहूल  source twitter केएल राहुल को 17 करोड़ आईपीएल की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन तीन खिलाड़ियों के नाम का घोषणा कर दिया है |  लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा है केएल राहुल इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं| इससे पहले केवल विराट कोहली को आरसीबी के लिए 2018 से 2021 के सीजन में हर साल 17 करोड़ मिले है |  केएल राहुल को आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपना कप्तान ही बनाया है |  वही अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है | कप्तानी में  असफल रहे है राहूल लखनऊ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ में खरीदा है और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है |  इससे पहले केएल राहुल को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी 11 करोड़ मिलते थे |  वह लगातार दो सीजन तक 2020 तथा 2021 में पंजाब के कप्तान भी रहे हैं लेकिन उनकी अगुवाई में दोनों बार ही टीम असफल रही है |  समर्थकों को उम्मीद है की केएल राहुल लखनऊ के लिए कप्तान के तौर पर बेहतर प्रदर्श
Image
क्रिकेट: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम ICC ने की जारी फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में आईसीसी ने 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है | हर बार की तरह इस बार भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा | हालांकि T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा तथा फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा | 7  अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे इस टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले होंगे जो 7  अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे | यह शहर है एडिलेड, ब्रिसबेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबोर्न, सिडनी और पर्थ | टूर्नामेंट का शुरुआत 16 अक्टूबर को 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के होने वाले मुकाबले से होगा | भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा। पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और टीम अपना
Image
बैडमिंटन :   सानिया मिर्जा अब भारत के लिए नहीं खेलेंगी  image source twiter handle of sania mirza भारत लोकप्रिय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इंटरनेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हार के ठीक बाद रिटायरमेंट की घोषणा की. सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने मात दी। अब सानिया इस ग्रैंडस्लैम के मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ हिस्सा लेंगी। image source twiter handle of sania mirza सानिया ने कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हूं, लेकिन ये पक्का नहीं है कि मैं आगे पूरा सीजन खेल पाऊंगी या नहीं। पहले दौर में हारने के बाद सानिया ने कहा कि मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं, लेकिन अब शरीर साथ नहीं दे पा रहा। ये मेरे लिए सबसे बड़ा दुख है।  टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल में अपनी पहले दौर की हार के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास का ऐलान किया
Image
क्रिकेट : भारत ने बादशाहत गवायाँ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है। कंगारू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से एशेज सीरीज जीतने का फायदा मिला। वहीं, भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टीम इंडिया ने सा. अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन से हराया था। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर न सिर्फ जोरदार वापसी की, बल्कि तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमाया। अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग और केपटाउन टेस्ट 7 विकेट से जीता। अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से मिली हार के कारण टेस्ट रैंकिंग से नंबर 1 का स्थान गंवाना पड़ा। भारतीय टीम ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया था। भारत अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीतने में कामयाब होता, तो शायद टीम से पहला स्थान नहीं छिनता। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मई 2020 के बाद पहली बार ट