क्रिकेट:आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी है केएल राहूल 

source twitter


केएल राहुल को 17 करोड़
आईपीएल की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन तीन खिलाड़ियों के नाम का घोषणा कर दिया है| लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा है केएल राहुल इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं| इससे पहले केवल विराट कोहली को आरसीबी के लिए 2018 से 2021 के सीजन में हर साल 17 करोड़ मिले है| केएल राहुल को आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने अपना कप्तान ही बनाया है| वही अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है|

कप्तानी में असफल रहे है राहूल

लखनऊ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ में खरीदा है और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया हैइससे पहले केएल राहुल को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी 11 करोड़ मिलते थे| वह लगातार दो सीजन तक 2020 तथा 2021 में पंजाब के कप्तान भी रहे हैं लेकिन उनकी अगुवाई में दोनों बार ही टीम असफल रही है| समर्थकों को उम्मीद है की केएल राहुल लखनऊ के लिए कप्तान के तौर पर बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे|

बिश्नोई और स्टोइनिस भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं 

केएल राहुल के अलावा रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं| रवि बिश्नोई ने आईपीएल में टेस्ट मैचों में खेलते हुए 24 विकेट लिए हैं| जबकि मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में 56 मैच खेले हैं| जिसमें 135.81 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए है तथा 30 खिलाड़ियों को भी आउट कर चुके हैं|

source twitter


अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया 
अहमदाबाद की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या युवा ओपनर शुभमन गिल तथा अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर तथा ऑलराउंडर राशिद खान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है| हार्दिक पंड्या तथा राशिद खान को पंद्रह करोड़ मिले हैं तथा शुभमन गिल को 8 करोड़ मिले हैं| समर्थकों का मानना है कि पंड्या को गुजरात के लोकल प्लेयर होने के कारण उन्हें कप्तान बनाया गया है ताकि टीम उनकी लोकप्रियता को भुना सके|

अनुभव टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है

पांड्या अगर बॉलिंग भी ना करें तो भी उनका अनुभव टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है| शुभमन गिल को इससे पहले कोलकाता के लिए खेलने पर 1.8 करोड़ मिलते थे| वही राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था बाद में उन्हें 9 करोड़ में रिटेन किया गया था|

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog